महाकुंभ 2021: यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने ली आरएसएस की मदद, तस्वीरें
न्यूज़ डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: Nirmala Suyal Nirmala Suyal Updated Thu, 08 Apr 2021 10:54 AM IST
महाकुंभ मेले के दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए पुलिस ने इस बार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों का भी सहयोग लिया है। महाकुंभ में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए गुरुवार को ओम पुल घाट पर आरएसएस के स्वयंसेवकों को शपथ दिलाई गई। इसके साथ ही सभी ने मां गंगा को साक्षी मानकर शपथ ली कि वह महाकुंभ मेले के दौरान अपनी पूरी तन्मयता के साथ सेवा करेंगे। शपथ ली कि वह श्रद्धालुओं की मदद करेंगे। इस दौरान संत मान दास, क्षेत्र संचालक पश्चिम उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड सूर्यप्रकाश तोम, प्रांत प्रचारक युद्धवीर सक्षम आनंद प्रकाश मेहरा, नगर प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, जिला प्रचारक अमित, हरिद्वार सक्षम के अखिल भारतीय संयुक्त सचिव डॉ. संतोष समेत अन्य लोग मौजूद थे। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने वर्ष 2010 के कुंभ की तर्ज पर ही अखाड़ों को भूमि आवंटित करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने घाटों का नाम संतों के नाम पर रखने की रिपोर्ट भी मेलाधिकारी मांगी है। 2021 में हो रहे कुंभ में अखाड़ों को भूमि देने का मामला पहले से ही गरमाया हुआ है। मेला प्रशासन सभी अखाड़ों को समान रूप से भूमि देने की बात कर रहा है। इसके बाद तय किया गया कि 2010 में जिस अखाड़े को भूमि मिली, उसे ही 2021 में भूमि दी जाए। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी कहा है कि अखाड़ों को 2010 की तर्ज पर भूमि दी जाए।