prayagraj magh mela 2021 : गंगा पार बसेंगे संत, परेड में नहीं लगेंगे शिविर, माघ मेले के लिए घाटों का निर्माण आरंभ
Spread the love
अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज, Updated Fri, 13 Nov 2020 12:24 AM IST
माघ मेला का नक्शा बृहस्पतिवार को तैयार कर लिया गया। इस बार परेड में शिविरों के लिए भूमि आवंटन नहीं होगा। गंगा के दोनों तटों पर संतों-भक्तों और कल्पवासियों के शिविरों को बसाने की योजना है। माघ मेले में संतों के शिविर गंगा पार बसेंगे। इसी के साथ मेला बसाने की कार्य योजना पर अमल शुरू हो गया है।