Haridwar Kumbh Mela 2021 : कुंभ के सीमित होने की संभावना से व्यापारी मायूस
Spread the love
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
लॉकडाउन के बाद कुंभ के भव्य आयोजन को लेकर व्यापारियों को काफी उम्मीदें थीं। क्योंकि, कुंभ मेला केवल हरिद्वार के व्यापारियों या लोगों के लिए फायदेमंद नहीं होता, बल्कि यह मेला पूरे उत्तराखंड को आर्थिक रूप से मजबूत करने में सहायक होता है।
यहां आने वाले तीर्थयात्री और पर्यटक हरिद्वार तक ही सीमित नहीं रहते। बल्कि, वह उत्तराखंड के अन्य स्थानों का भी भ्रमण करते हैं, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी के बाद कुंभ के भव्य आयोजन को लेकर संशय बन गया है। इसके कारण प्रदेश के व्यापारी मायूस हैं।
कोविड-19 के बाद से व्यापारियों की आर्थिक हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। कुंभ के आयोजन से व्यापारी वर्ग को काफी उम्मीदें थी, लेकिन केंद्र सरकार ने जो एसओपी जारी की है, उससे कुंभ के भव्य होने की संभावना कम ही लग रही है। इससे व्यापारी वर्ग को काफी बड़ा नुकसान होगा।
– नवीन चंद्र वर्मा, अध्यक्ष, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल