राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नौ बच्चों का चयन

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत नौ बच्चों का चयन
गरीब एवं वंचित परिवार के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें: डीएम
सीएन, बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा जनपद के गरीब एवं वंचित परिवार के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो यह सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत जनपद अन्तर्गत आरबीएसके राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा चयनित 09 बच्चों को सर्जरी आदि के लिए डीओईसी अल्मोडा, टर्सरी केयर अस्पताल, फोर्टिज अस्पताल देहरादून, महन्त इन्द्रेश अस्पताल देहरादून व हिमालयन अस्पताल देहरादून ले जाने व वापस लाने हेतु 67500 की धनराशि अवमुक्त कर इन बच्चों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया है। उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित आरबीएसके प्रोजेक्ट अन्तर्गत चयनित इन 09 बच्चों की सर्जरी आदि डीओईसी अल्मोडा व देहरादून के टर्सरी अस्पतालों में निरूशुल्क उपलब्ध थी किन्तु बागेश्वर से इन अस्पतालों को आने व जाने के लिए वाहन पर आने वाले व्यय का भुगतान संबंधित बच्चों के अभिभावक आर्थिक स्थिति कमजोर होने के दृष्टिगत वहन नहीं कर पा रहे है। इस कारण इस निरूशुल्क स्वास्थ्य सुविधा का लाभ इन बच्चों को नहीं प्राप्त हो पा रहा था वहीं दूसरी ओर यह बच्चे शल्य चिकित्सा हेतु काफी लम्बे समय से प्रतिक्षा में थे जिनका समय से उपचार किया जाना अत्यंत ही आवश्यक था। ऐसी स्थिति स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिलाधिकारी को उक्त प्रकरण के संबंध में अवगत कराने पर जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही करते हुए 67500 रूपये की धनराशि अवमुक्त की गयी ताकि जनपद के गरीब व वंचित परिवार के इन बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो सके। साथ ही स्वास्थ्य विभाग को इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा कडे़ निर्देश दिये गये कि ऐसे प्रकरणों पर जिसमें शल्य चिकित्सा या किसी अन्य रूप में उपचार की आवश्यकता हो प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाय। विदित है कि समस्त जनपदवासियों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध कराना जिलाधिकारी की प्राथमिकताओं में सम्मलित है जिसके लिए जिलाधिकारी के निर्देशानुरूप जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग निरंतर कार्य कर रहा है।